+91-9359-555-555

Diploma in Community Medical Service & Essential Drugs

About Program

विश्व स्वास्थ्य संगठन की घोषणा (World Health Organization) के अनुसार अनुसार आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, यूनानी, बायोकैमिक, प्राकृतिक चिकित्सा जैसी चिकित्सा पद्वतियों के चिकित्सकों को साधारण ऐलापैथिक मेडिसिन का प्रशिक्षण देने हेतु कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एंड एसेन्शियल ड्रग इन एलोपैथिक मेडिसिन में 18 माह तक साधारण ऐलोपैथिक मेडिसिन का प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रावधान है। आवश्यक औषधि पाठ्यक्रम पूरा होन पर परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुमोदित 42 से अधिक मेडिसिन से प्राथमिक उपचार करने का अधिकार प्रदान किया जाता है।

Photo Gallery

PHOTO GALLERY

Hospital Building
NICU
OPD
OT
Pharmacy
Ayurvedic Pharmacy

Career (कैरियर)

भारत के प्रत्येक राज्य में प्राथमिक उपचार (मेडिकल प्रैक्टिस) हेतु मान्य। इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद यदि आप भारत के किसी भी राज्य में एलेापैथिक मेडिसिन से प्राथमिक उपचार करते हैं तो भारत की केंद्रीय सरकार ना राज्य सरकार व कोई भा शासकीय अधिकारी आपको केवल समझा सकते हैं ना आप पर केस दायर कर सकती है और ना ही दंडित कर सकती है।

Benefits of the Course

After the completion of CMS & ED course, candidates will be able to use Allopathic Drugs, which was approved by WHO for the rural areas after opening his/her Primary Health Care Centre (PHC Centre), in the rural areas of whole India, and jobs at government hospitals and private hospitals

CMS & ED ट्रेनिंग में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के लिए शासन से मान्यता प्राप्त एलोपैथिक की लगभग 42 जनरल मेडिसिन का अध्ययन क्वालिफाॅइड डाॅक्टरों के द्वारा कराया जाता है। इसमें आप माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को आधार बनाकर प्राइमरी हेल्थ वर्कर के रूप में चिकित्सा कार्य कर समाज की सेवा कर सकते हैं। प्राथमिक चिकित्सा कार्य करने हेतु अभी तक ना तो राज्य शासन से कोई रोक–टोक है और ना ही केन्द्रीय शासन से।

Recognized by:

Supreme Court of India, New Delhi (माननीय सुप्रीम कोर्ट, उच्चतम न्यायालय नयी दिल्ली द्वारा वैधानिकता प्राप्त)
No Objection by Medical Council of India (मेडिकल काउन्सिल आॅफ इंडिया द्वारा नो-ऑब्जेक्शन प्रमाणपत्र)
World Health Organisation(WHO) (वल्र्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (WHO) द्वारा मान्यताप्राप्त)

Course Duration (पाठ्यक्रम की अवधि)

18 Months (including 6 months training) with Video Tutorial’s
Training Only Sunday Classes or Online – प्रशिक्षण सिर्फ रविवार कक्षाएं या डिजिटल माध्यम द्वारा

Qualification of Admission

10th OR 10+2, BAMS, BUMS, BHMS, BAMS (AM), RMP, RURAL DOCTER
प्रवेश योग्यता 10वी पास, 12वीपास, BAMS, BUMS, BHMS, BAMS (AM), व अस्पताल में या नर्सिंग होम में काम करने वाले कम्पाउण्डर, नर्स एंड रजिस्टर्ड आर एम पी डॉक्टर

Course Fee (पाठ्यक्रम शुल्क)

प्रवेश शुल्क
पाठ्यक्रम शुल्क
परीक्षा शुल्क
रजिस्ट्रेशन शुल्क


Admission Process ( प्रवेश प्रक्रिया )

Theoretical Modules